निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार

नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब निषाद पार्टी से भी टकराना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा से गलबहियां करने का निषाद पार्टी का सपना टूट गया। भाजपा आलाकमान ने निषाद पार्टी के द्वारा भेजी गई सूची को किनारे कर दिया। इससे भड़के निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आठ वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अभी और भी नामों की सूची जारी करने का फैसला किया है। रविवार की शाम अचानक निषाद पार्टी कार्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। लखनऊ में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद निषाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी लखनऊ रवाना हुए। तब तक भाजपा द्वारा वार्ड के सभासदों की सूची जारी हो गई थी। इस सूची में निषाद पार्टी के सभी नामों को किनारे कर दिया गया था। सूची में भाजपाइयों ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी तो निषाद पार्टी के प्रत्याशी भड़क गए। खबर है कि अंदरखाने सुलग रही आग को ठंडा करने के लिए निषाद पार्टी ने बगावत में प्रत्याशी उतार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *