सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 18/04/2023 दिन मंगलवार को थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस बल की टुकड़ी ने नक्सलियों की टोह लेने के लिए नक्सल प्रभावित कोड़इल के जंगलों में कांबिंग किया। पुलिस बल की टीम ने नक्सल प्रभावित कोड़इल के जंगलों व सटे गांवों को खंगाला।पुलिस द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि यदि आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दे। पुलिस द्वारा बताया गया कि गांव की सीमा या जंगल की सीमा में यदि कोई अपरिचित व्यक्ति जो देखने में संदिग्ध प्रतीत होता है उसकी सूचना स्थानीय थाना पर दे सकता है।कांबिंग के दौरान जंगलों में मिलने वाले ग्रामीणो तथा पशुपालकों से मूवमेंट के संबंध में जानकारी लेकर उनकी सुरक्षा के प्रति विश्वास बनाए रखने का प्रयास किया गया। नक्सल घुसपैठ से संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाकर खंगाला गया। इस दौरान जंगलों में रहने वाले गरीब तबके के महिलाओं तथा बच्चों से भी उनकी समस्या को लेकर जानकारी ली गई।