सरकारी राजस्व कि जा रही है चोरी, फोरलेन पर चल रहे रैकेट के माध्यम से प्रतिदिन हो रही लाखों रुपये जीएसटी (सरकारी राजस्व) की चोरी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

गोरखपुर क्षेत्र के हाईवे लगे पर अधिकारीयों कर्मचारियों मिली भगत से ऐसा हो रहा है
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों की कार्यवाही समझ से परे।

बिहार सीमा पर कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ में स्थित एनएचएआई के टोल प्लाजा से लेकर फोरलेन पर सुकरौली तक रहता हैं अधिकारियों का पहरा

प्रतिदिन फोरलेन से गुजरती हैं कबाड़ की गाड़ियां

बिहार सीमा पर काम करता है एक बड़ा रैकेट, जो इन कबाड़ के अवैध गाड़ियों को अधिकारियों की मिलीभगत से पकड़ा देता है वैध पेपर

सीमा से जुड़े सूत्रों की माने तो जीएसटी अधिकारियों की है इनसे मधुर संबंध

फोरलेन पर कुशीनगर जीएसटी अधिकारियों की कोई बड़ी कार्यवाई नहीं आई सामने

सूत्र बताते है कि कुशीनगर परिक्षेत्र के जीएसटी अधिकारी सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर लगभग आते हैं नजर

सूत्र बताते है कि अवैध कारोबारी फोरलेन पर चल रहे रैकेट का माध्यम से प्रतिदिन लाखों रुपये जीएसटी (सरकारी राजस्व) की चोरी कर रहें।

सूत्र यह भी बताते है कि जीएसटी अधिकारी फोरलेन पर सिर्फ खानापूर्ति को आते है नजर,

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद गोरखपुर में हुई कार्यवाई तो खुली फोरलेन के रास्ते हो रहे अवैध कारोबार की पोल

इस अवैध कारोबार से जुड़े बिहार सीमा के सलेमगढ़ के एक व्यक्ति का नाम आ रहा अधिकारी कर्मचारी के संलिप्तता के साथ सामने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *