सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र। विगत दिनों नई बस्ती में कर अधिवक्ता फैजान अंसारी पर हुए हमले को लेकर कर आज वाणिज्य कर कार्यालय के सभागार में कर अधिवक्ताओ की एक बैठक की गई। सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के बैनर तले बार के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसका संचालन महामन्त्री श्रीप्रकाश यादव ने किया। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओ ने पुलिस अधीक्षक सोंनभद्र से बार के सदस्य अधिवक्ता फैजान अंसारी पर हुए प्राणघातक हमले पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की माँग की। बैठक को संबोधित करते हुए बार के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता पर हमला न्याय ब्यवस्था पर हमला है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। बार के निवर्तमान अध्यक्ष उमापति पांडेय ने कहा कि बहुत ही दुःख की बात है कि एक अधिवक्ता जो समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलवाने का कार्य करता है उस पर जानलेवा हमला किया जाता है। ऐसे हमलावरों पर तुरंत कारवाई होनी चाहिये। बार के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि यदि जल्द दोषी ब्यक्तियो के विरुद्ध कारवाई नही की गई तो अधिवक्ता समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संचालन कर रहे महामंत्री श्री प्रकाश यादव ने कहा कि यदि 72 घण्टे के अंदर हमलावरों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई नही हुई तो बार को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सोंनभद्र की होगी। बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, फैजान अंसारी, अधिवक्ता प्रदीप धर द्विवेदी,अधिवक्ता विकास कुशवाहा सहित तमाम अधिवक्ताओ ने अपने विचार रखते हुए हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की माँग की।