सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवराज के पास शनिवार शाम को अपनी तीन बेटियों को बचाने के दौरान एक मां की जान चली गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दो अन्य को हल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल बड़ी बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और दो अन्य का नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। भटनी से लौटते समय रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान बच्चियों को बचाने में ट्रेन के आगे मां आ गई। जिससे चपेट में आने से मां की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची भटनी और खुखुंदू पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के पवनार के रहने वाले रजनीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी (35) घर पर चार बेटियों को लेकर रहती थी। रजनीश परिवार के भरण पोषण के लिए सूरत में रहकर जाब करते हैं। शनिवार को पत्नी सुनीता देवी अपनी तीन बेटियों गीतांजलि कुमारी (13), अमृता कुमारी (10) और स्नेहा (8) को लेकर भटनी बाजार करने गई थी। जबकि चौथी बेटी पारो (4) को तेज धूप के चलते घर पर छोड़ गई थी। भटनी से बाजार कर वह बच्चियों के साथ रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल गांव आ रही थी।
पुलिस के मुताबिक पिपरा देवराज के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय कोई ट्रेन आ गई। बच्चियों को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बड़ी बेटी गीतांजलि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि अमृता और स्नेहा का नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। इस हृदयविदारक घटना से गांव में हर कोई स्तब्ध है। परिवार में चीख पुकार मची है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसआई अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। जबकि घटनास्थल भटनी में होने से भटनी एसआई अंकित सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है।