सफल समाचार
विश्वजीत राय
दिनांक 27.04.2023 को थाना को0 पडरौना क्षेत्रांतर्गत छावनी चौराहे पर यातायात के आरक्षी सोनू पांडेय अन्य होमगार्ड कर्मियों के साथ ड्यटी संपादित कर रहे थे। इसी दौरान एक छोटा बच्चा उम्र लगभग 4 वर्ष मुख्य सड़क पर आकर रो रहा था जो अपने घर से खेलते खेलते भूल कर सड़क पर आ गया था और घर जाने में असमर्थ था।
सोनू पांडेय द्वारा बच्चे से पूछताछ की गई तो कुछ बताने में असमर्थ रहा। सोनू पांडेय द्वारा यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं उप निरीक्षक यातायात इम्तियाज अहमद को जरिये टेलीफोन सूचना दी गई। निरीक्षक यातायात के निर्देश पर आरक्षी सोनू पांडेय द्वारा होमगार्ड के माध्यम से स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि यह बच्चा सरताज अली के घर का है। यातायात निरीक्षक एवं कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को सरताज अली को सकुशल सुपुर्द किया गया। सरताज द्वारा बच्चे का नाम उमर फारूक बताया गया। यातायात पुलिस के इस सहयोग से परिजन बहुत खुश थे एवं जनपद कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये।