सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए सीएम योगी का 29 अप्रैल को सलेमपुर के बापू इंटर कॉलेज में कार्यक्रम होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरे मनोनयन से लग जाएं। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। पार्टी के हर कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर कार्य करते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें। सलेमपुर में सीएम योगी का कार्यक्रम लोगों के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
पूर्व विधायक काली प्रसाद ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। बैठक में भाजपा उम्मीदवार राजेश सिंह, डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष कन्हैयालाल जायसवाल, अमर सिंह, रामदास मिश्रा, अवधेश यादव, दीपक श्रीवास्तव, अमर दत्त, राकेश राजभर, सुनील स्नेही, धनंजय चतुर्वेदी, उमाकांत मिश्रा और रमाकांत मिश्रा आदि मौजूद थे।