पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बोलेरो के एक्सीडेंट मे देवरिया के दंपति सहित पांच लोगों की मौत एक घायल

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

दवा लेने के बाद घर लौट रही बोलेरो वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात आजमगढ़ के अहरौला थाना के खादारामपुर गांव के पास बांस-बल्ली लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरो में दंपति सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

28 अप्रैल को महुअवाडीह थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी निवासी कैलाश कुमार (35) अपनी पत्नी नीतू (30) के अलावा गुड्डी (36), रानी (10) व नीतू के चाचा और चाची गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर सिंधुवापार निवासी अनिल कुमार (34) व किरन (30) के साथ दवा लेने के लिए बोलेेरो से लखनऊ गए थे। बोलेरो कैलाश चला रहे थे।

शनिवार की रात सभी बोलेरो में सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए गांव के लिए निकले। वह रात लगभग 11.40 बजे बोलेरो अहरौला थाना क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास प्वाइंट 213 पर पहुंचे थे कि बोलेरो आगे बांस-बल्ली लाद कर चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं बोलेरो में सवार कैलाश, नीतू, गुड्डी, रानी व अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किरन गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर अहरौला थाना के साथ ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

सूचना पर रविवार की सुबह मृतकों के परिजन भी जिला मुख्यालय पर पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर अहरौला थाने में ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले ली है। रविवार की सुबह की घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार आनंद नायक, बीडीओ बैतालपुर राजीव कुमार गुप्ता, एसओ महेंद्र चतुर्वेदी गांव पहुंच कर परिजनों का ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *