देवरिया : 13 लाख की गबन के मामले मे ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
अनुग्रह परासर 

बनकटा ब्लाॅक के कई ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभाल रहे पिपरा उत्तर पट्टी के ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्यों में अनियमितता व सरकारी धन के गबन के आरोप में डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। यह प्रकरण ब्लॉक में चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्थानीय निवासी व पूर्व बीडीसी ओमहरि कुशवाहा ने मई 2022 में ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में अनियमितता की शिकायत डीएम से की थी। जांच के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नामित किया गया था। 10 नवंबर 2022 को आई जांच आख्या में 13 लाख की धनराशि गबन का मामला प्रकाश में आया। इंटरलॉकिंग कार्य व शौचालय निर्माण में अनियमितता की पुष्टि हुई है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी आरकेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *