नगर निकाय मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जनपद-सोनभद्र में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 03.05.2023 को राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में दो पालियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्वाचन सामग्री प्राप्त करायी गयी।दिनांक 03.05.2023 को प्रशिक्षण में 652 कार्मिकों को प्रतिभाग करना था, जिसमें से 7 कार्मिक प्रिती सिंह सहायक अध्यापक, गीता त्रिवेदी सहायक अध्यापक, नित्या चैधरी सहायक अध्यापक शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर, अरूण कुमार सफाई कर्मी विकास खण्ड म्योरपुर, पृथ्वीनाथ सफाई कर्मी विकास खण्ड बभनी, मंगला राय व जयप्रकाश सफाई कर्मी विकास खण्ड राबर्ट्सगंज बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये तथा संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदान कार्मिकों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने, पारदर्शिता बरतने एवं निष्पक्षता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पार्टी के समस्त सदस्यों के कार्याे का विस्तृत विवरण देते हुए मतदान से संबंधित समस्त बारीकियों पर प्रकाश डाला गया तथा दिनांक 11.05.2023 को प्रत्येक दशा में प्रातः 7.00 बजे मतदान प्रारंभ करने एवं बूथ पर निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *