नाले में गिरी गर्भवती गाय माता को 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया सुरक्षित बाहर

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

आदर्श नगर पंचायत चोपन के गार्ड कोलोनी में निर्मित पार्क के पीछे रेलवे के बड़े नाले में गर्भवती गाय माता दोपहर से गिर के तड़प रही थी भारी होने की वजह से नही निकल पा रही थी।आसपास के लोगों को पता चलने पर लोगों ने अपने स्तर पर पहले बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना मुझे जैसे ही मिली 20 मिनट में मौके पर पहुंच गये तेजी से बारिस भी हो रही थी लेकिन गाय माता को तड़पता देख जी घबराने लगा कुछ लोगों ने कहा सुबह निकलवाया जायेगा लेकिन मैंने कहा अभी निकलवाया जायेगा चाहे जैसे उसके बाद इसकी सूचना गाय माता की सूचना पर फ़ौरन शक्रिया रहने वाले चोपन अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह जी को दिया गया उनके द्वारा बिना समय गवाये फ़ौरन अपने जिम्मेदार कर्मचारियों को सहयोग हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद गाय माता को बाहर निकालने के लिये आवश्यक संसाधन लेकर पूरी टीम मौके पर पहुचे जेसीबी से अंदर जाने के लिये रास्ता बनाकर उसके बाद दर्जनों कर्मचारी नाले में उतर कर लगभग 2 घंटे के कड़ी मसक्कत के बाद नाले में गिरे गाय माता को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला।मौके पर नगर पंचायत की टीम मनोज शुक्ला जी,संतोष जी,संदीप जी, गोपाल जी,मन्नू, बबलू, आजाद, विजय, प्रदीप व अन्य कर्मचारी सहयोग में लगे रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *