अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सवरेंगा देवरिया रेलवे स्टेशन, यात्री शहर की कला एवं संस्कृति से होंगे रूबरू

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए रेलवे ने दी वित्तीय मंजूरी

26.43 करोड़ की लागत से होंगे कई काम, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

देवरिया जल्द ही सदर रेलवे स्टेशन बदला नजर आएगा। यहां, यात्री शहर की कला एवं संस्कृति से रूबरू होंगे। साथ ही उन्हें तमाम सुविधाएं भी मयस्सर होंगी। प्लेटफार्म का उच्चीकरण, पार्किंग, एप्रोच, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज आदि कुल 11 कार्ययोजना के प्रस्तावों को रेलवे ने वित्तीय मंजूरी दी है। अमृत भारत योजना के तहत 26.43 करोड़ की लागत से देवरिया सदर स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

सदर रेलवे स्टेशन को आदर्श का दर्जा प्राप्त है। इसके बावजूद यहां अपेक्षित यात्री सुविधाएं मौजूद नहीं हैं। वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात में ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को शाम को ही घर से निकलना पड़ता है, ताकि स्टेशन तक पहुंचने के लिए सवारी वाहन मिल सके। वहीं जल निकासी का इंतजाम न होने से बरसात के समय यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। बारिश के बौछार से प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान भींग जाते हैं। स्टेशन पर बिंदुवार समस्याओं का अध्ययन कर छह माह पूर्व अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए बोर्ड को भेजा था। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। तीन माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *