कबूतरबाज 32 युवकों से करीब 50 लाख रुपये लेकर फरार, पापी पेट के चलते कहीं के नहीं रहे बेरोजगार युवक, लिया है कर्ज तो किसी ने बेची है जमीन

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

बरहज विदेेश भेजने के नाम पर एक एजेंट क्षेत्र के करीब 32 युवकों से करीब 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। रसिया में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने युवकों को विश्वास में लेने के लिए एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तारीख और फर्जी बीजा, टिकट भी थमा दिया था। इन्हें 12 अप्रैल को मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से रसिया के लिए उड़ान भरना था। एजेंट के फरार होने के बाद से जहां युवक इधर-उधर भटक रहे हैं, वहीं रविवार को युवक व कंपनी के संचालक रामसिंगार चौरसिया ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस को दी तहरीर में बालू छापर गांव निवासी व एक कंपनी के संचालक रामसिंगार चौरसिया ने कहा है कि नगर-क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों के करीब 32 युवकों ने रसिया जाने के लिए मुंबई की एक कंपनी के एजेंट के खाते में एक-एक लाख रुपये जमा किए थे। जिनकी 12 अप्रैल को मुंबई से उड़ान थी। एजेंट की ओर से सभी को एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया, लेकिन नियत समय पर एजेंट के न पहुंचने से सभी को मायूस लौटना पड़ा। यह भी कहना है कि सभी का पासपोर्ट भी एजेंट ने रख लिया है। रसिया न पहुंचने और एजेंट का कुछ पता नहीं चलने पर बेरोजगार युवक स्थानीय कंपनी का चक्कर लगा रहे हैं। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *