सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र-07 अप्रैल 2023 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा स्वर्ण जयंती चौक रावटसगंज सोनभद्र पर बुद्धजीवियो, समाजसेवी एवम्अ धिवक्तागणों ने चुनावी पर चर्चा की। मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि शहर का विकास व जनता की बात सुनने वाले प्रत्याशी को ही प्राथमिकता देंगे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एड अतुल प्रताप पटेल बोल पड़े कि ऐसे व्यक्ति को चेयरमैन चुनेंगे, जो केवल वादों तक ही सीमित न रहे, बल्कि कसौटी पर खरा उतरे।वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल दुबे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेता का चुनाव करना है जो सोनभद्र को आदर्श शहर बनाए। बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मिल सकें।मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने तर्क दिया कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो साफ-सुथरी छवि वाला हो, पढ़ा-लिखा व जनता के लिए संघर्ष करने वाला हो।मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह कहते हैं कि ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर विकास की जो बात करेगा उसी को नेता चुना जाएगा और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास करने वाले को तरजीह दी जाएगी।संदीप जायसवाल,अशोक कनौजिया, मनीष रंजन,दीपनारायण पटेल,नवीन पांडेय, अनिल कुमार सिंह, सन्तोष चतुर्वेदी,शाहनवाज खान आदि लोग चर्चा मौजूद हैं।