अरुणांचल प्रदेश से गायब युवतिया देवरिया मे संचालित ऑर्केस्ट्रा से हुई बरामद

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

अरुणांचल प्रदेश के लोहित जनपद के तेजू थाना से दो सप्ताह पूर्व घर से गायब दो युवतियों को अरुणांचल प्रदेश की पुलिस ने कोतवाली पुलिस की मदद से एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया है। युवतियों के गायब होने की प्राथमिकी अरूणांचल प्रदेश के तेजू थाना में दर्ज है।

अरुणांचल प्रदेश की महिला निरीक्षक बी मिंगकी, हेड कांस्टेबल एन अहमद, एके माल, एनके मिश्र, एनओ मूंगलांग, एनएस छोटे बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल को महिला थाना तेजू क्षेत्र से गायब दो युवतियों के बारे में जानकारी दी। गायब युवतियों के मोबाइल लोकेशन लार थाना क्षेत्र के सहजौर में मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और एक आर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापा मारी, जहां से दोनों युवतियां बरामद हुईं।

बरामद युवतियों ने बताया कि वे 26 अप्रैल को अपने घर से निकलीं। वहां से ट्रेन से सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। रेलवे स्टेशन से आर्केस्ट्रा संचालक लेकर सहजौर चौराहा स्थित एक मकान में रखकर नृत्य का कार्य कराने लगा। युवतियों के परिवार के गुमशुदगी के आधार पर पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश में लगी थी।

कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि लोकेशन कोतवाली का होने के चलते अरुणांचल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस लगाकर दोनों युवतियों को बरामद कर लिया गया है। आर्केस्ट्रा संचालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *