दो अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटना में छह लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

खुखुंदू थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। नरौली भीखम मोड़ के पास जहां दवा की इको गाड़ी पोल से टकरा गई, वही मुसैला के पास बर्फ की सिल्ली लेकर जा रहा एक टेंपो भी अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। टेंपो में सवार तीन लोगों को डाॅक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।

उमा नगर देवरिया निवासी शिवकुमार दवा कारोबारी हैं। बृहस्पतिवार को वह शहर के मुंडेरा निवासी चालक रामा गुप्ता के साथ इको गाड़ी से दवा देने भाटपार रानी जा रहे थे। चालक गाड़ी लेकर अभी देवरिया-सलेमपुर हाइवे पर नरौली भीखम मोड़ के पास ही पहुंंचे थे कि पीछे से किसी गाड़ी ने उनके गाड़ी में ठोकर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर तेज होने से गाड़ी का अगला हिस्सा और पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना के बाद वाहन को पुलिस कब्जे में ले ली है।

दूसरी दुर्घटना मुसैला के पास की है। यहां एक टेंपो बर्फ की सिल्ली लेकर कही जा रहा था। आगे सीट पर कुछ सवारी भी बैठा रखा था। स्पीड तेज होने से टेंपो अचानक पलट गई। इससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। दोनों वाहन कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *