गोर्रा नदी पर स्थित पिड़रा पुल फिर धँसा, कुछ महीने पहिले ही मरम्मत मे करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

रुद्रपुर गोर्रा नदी पर स्थित पिड़रा पुल का एप्रोच सोमवार की दोपहर अचानक धसने से आवागमन बाधित हो गया। लोगों को 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। अचानक एप्रोच धंसने से स्कूली बच्चों की बस दो घंटे देर से घर पहुंची। बार बार रास्ता अवरुद्ध होने से नाराज दोआबा के लोगों ने पुल पर नारेबाजी की। कोई अनहोनी न होने पाए, इस आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने पुल पर पुलिस का पहरा लगा दिया है। एप्रोच धंसने से 52 गांवों की करीब दो लाख आबादी इससे प्रभावित है।

पिडरा पुल का बार-बार एप्रोच धंसने से दोआबा और कछार में हाहाकार मचा है। रास्ता बंद होने पर एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने डीएम जेपी सिंह से वार्ता कर तत्काल आवागमन बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवागमन ठप होने से लगन और बरात के समय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। डीएम ने देर शाम तक छोटी गाड़ियों का अवागमन बहाल करवा दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को तत्काल एप्रोच ठीक कर रास्ता चालू करवाने का निर्देश दिया। पिड़रा पुल से कछार और दोआबा के लोगों का आवागमन देवरिया, गोरखपुर बनारस मऊ, आजमगढ़ जिले को होता है।

बीते वर्ष सितंबर माह में पिड़रा पुल का एप्रोच धंसने से दो माह तक आवागमन बाधित था। प्रशासन के निर्देश पर 15 दिन पहले लोडेड वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। सोमवार को पुल का एप्रोच धंसने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय पुल से गुजरने पर हादसा हो सकता है। ऐसे में पुल जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *