सफल समाचार
प्रवीण शाही
तमकुही राज थाना क्षेत्र के तमकुही राज सेवरही मार्ग पर एक तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक सवार पिता पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों सहित तमकुही पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल सीएचसी तमकुही राज भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस वाहन को अपने कब्जे में ले अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।