जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंपों की हुई सघन जांच स्टॉक अभिलेख, अग्निशमन लाइसेंस एवं जन उपयोगी सुविधाओं से जुड़ी मिली कमी ,11 पेट्रोल पंपों को नोटिस

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर  जनपद के समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में 26 पेट्रोल पंपों की जांच हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान में 2 पेट्रोल पंपों के स्टॉक अभिलेखों में कमी पाई गई, 5 पंपों में आद्यवधिक अग्निशमन/ विस्फोटक लाइसेंस न होने तथा 6 पेट्रोल पंप में जनोपयोगी सुविधाओं की अनुपलब्धता मिली। इन सभी पेट्रोल पंप प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की गई है।

जिलाधिकारी ने देवरिया सदर में जांच हेतु दो टीमों का गठन किया। पहली टीम में एसडीएम सौरभ सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप अशोक कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक प्रमोद पांडेय शामिल थे। दूसरी टीम में अपर उप जिला मजिस्ट्रेट मंजूर अहमद एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी फणीश्वर त्रिपाठी शामिल थे। सलेमपुर में जांच एसडीएम अरुण वर्मा एवं सप्लाई इंस्पेक्टर श्रीनारायण व बांट माप निरीक्षक पीयूष कुमार ने की। बरहज में जांच एसडीएम योगेश कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक अख्तर सगीर ने रुद्रपुर में एसडीएम ध्रुव शुक्ला एवं सप्लाई इंस्पेक्टर अभय नारायण लाल तथा भाटपार रानी में एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय एवं पूर्ति निरीक्षक शिवकुमार ने सघन जांच की। जिलाधिकारी ने पेट्रोल एवं डीजल पंप के नियमित निरीक्षण एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों की जांच करने के निर्देश दिए।किसी भी पंप पर घटतौली एवं तेल की डेंसिटी से जुड़ी शिकायत नहीं मिली।

स्टॉक अभिलेखों में कमी
1. महंत फीलिंग, लार
2. बाबू रामेश्वर सिंह एचपी लार

आद्यवधिक अग्निशमन/विस्फोटक लाइसेंस की अनुपलब्धता

1. यूनाइटेड ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
2. राज फिलिंग सेंटर देवरिया सदर
3. कंसल ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
4.मित्तल ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
5.स्टार फिलिंग स्टेशन देवरिया सदर

जनउपयोगी सुविधाओं की अनुपलब्धता

1.सांई ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
2कंसल ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
3यूनाइटेड ऑटोमोबाइल देवरिया सदर
4 विकास ट्रेडर्स देवरिया देवरिया सदर
5 देवी किसान सेवा रुद्रपुर
6 हमारा पंप, रुद्रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *