चोपन पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध अतिक्रमण पर चलाया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-आज दिनांक 18 मई 2023 को चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस बल के साथ सायं कालीन पैदल गश्त किया।इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।चोपन बैरियर से लेकर सिंदुरिया रोड को चेक करते हुए रोड पर अवैध रूप से जो अतिक्रमण है उन्हें हटवाया गया।खासकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो सड़क पर अपनी दुकानें लगाकर वाहनों की आवाजाही में व्यवधान पैदा कर रहे थे।बस स्टैंड,मेन बाजार, भीड़भाड़ वाले तथा अन्य स्थानों पर यह अभियान चलाया गया।पुलिस ने 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की हालाकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लेकिन दुकानदारों को फुटपाथ पर कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गई। साफ तौर पर कहा गया कि यदि आने वाले दिनों में फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस अभियान को देखते हुए काफी संख्या में दुकानदारों ने फुटपाथ से अपने सामान को हटा कर लिया। यहा उल्लेखनीय है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानदारी की जा रही है दुकानदार अपनी दुकान के बाहर काफी सामान रख देते हैं। जिसके कारण आने वाले आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोग फुटपाथ फुटपाथ को छोड़कर सड़क पर पैदल चलने लगते हैं। इससे सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। गस्त के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारी बंधुओं, उद्यमियों सर्राफा व्यवसायियों से वार्ता हुई। इसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया गया गया। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। सुरक्षा के लिए व्यापारी अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं। उन्होंने व्यापारियों को पुलिस की ओर से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया। कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से कर सकता है।जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जाएगा। साथ ही व्यापारी वर्ग से अपनी-अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *