सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन -आज दिनांक 18 मई 2023 को थाना चोपन क्षेत्र के अन्तर्गत अलउर व गुरदह के जंगलों में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने भारी पुलिस बल के साथ सघन कांबिंग किया।जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से चोपन पुलिस ने अलउर व गुरदह के जंगल क्षेत्र में कांबिंग की। लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने को कहा। कांबिंग के दौरान जंगलों में मिलने वाले ग्रामीणो तथा पशुपालकों से मूवमेंट के संबंध में जानकारी लेकर उनकी सुरक्षा के प्रति विश्वास बनाए रखने का प्रयास किया गया।नक्सल घुसपैठ से संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाकर खंगाला गया।