देवरिया: सीडीओ ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा0लि0 द्वारा आंवटित 365 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 306 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 199 नग, शिरोपरि जलाशय 238 नग का कार्य प्रगति पर है। 1896.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 99985 नग FHTC कर दिये गये हैं। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 217 आंवटित परियोजनाओं के सापेक्ष 197 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 110 नग, शिरोपरि जलाशय 113 नग का कार्य प्रगति पर है, 1290.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 61132 नग FHTC कर दिये गये हैं एवं मे0 रित्विक कोया द्वारा आंवटित 110 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 58 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 03 नग, शिरोपरि जलाशय 14 नग का कार्य प्रगति पर है, 181.43 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 6788 नग FHTC कर दिये गये हैं। मे० यूनिवर्सल प्रोजेक्ट लि० द्वारा आंवटित 74 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 66 नग परियोजनाओं का SLSSC पूर्ण कराते हुए 34 नग परियोजनाओं का ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट पूर्ण करा लिया गया है। कवर एग्रीमेन्ट कराना शेष है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त चारो फर्मों को निर्देशित किया गया है कि समस्त SLSSC से स्वीकृत DPR का Cover Agreement कराते हुए जितनी योजनाओं के Cover Agreement पूर्ण हो चुके हैं उन समस्त योजनाओं पर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश कुशवाहा को 20 नग कार्य स्थलों पर भूमि विवाद व अन्य कारणों से कार्य प्रारम्भ न होने के कारण विवाद निपटाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया से सम्पर्क स्थापित कर भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए उक्त स्थलों पर शीघ्र ही योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि मे० एल०सी० एवं मे० गायत्री लि० को क्रमशः को 5.00 कि०मी० पाइप लाइन बिछाने एवं 5000 नग FHTC प्रतिदिन कराना अनिवार्य है। मे० रित्विक कोया एवं मे० यूनिवर्सल प्रोजेक्ट लि० द्वारा अत्यन्त धीमी गति से कराये जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। कार्य स्थल पर पाइप लाइन बिछाने के दौरान समयान्तर्गत रोड कटिंग के पुर्नस्थापन का कार्य नहीं किये जाने एवं रोड की ट्रेंच को समयान्तर्गत नहीं भरे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों फर्मों को निर्देशित किया गया कि टेस्टिंग के उपरान्त क्षतिग्रस्त सड़कों को अतिशीघ्र Road Reinstatement का कार्य कराना सुनिश्चित करें। कार्य स्थल पर तराई की उचित व्यवस्था न पाये जाने एवं कार्य की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भारत सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समस्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता कराने एवं कार्य स्थल पर लेबर व अन्य स्टाफ हेतु शत प्रतिशत मानव सुरक्षा उपकरण प्रयोग करते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त फर्मों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फर्मों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में कार्यों की गति बढ़ाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को प्रेषित किया जायेगा। टी०पी०आई० द्वारा शिथिल नियंत्रण के कारण विनय तिवारी डी०पी०एम० टी०पी०आई० पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कराये जा रहे निर्माण कार्यों पर कुशल पर्यवेक्षण एवं उचित गुणवत्ता के साथ ही कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति होने के कारण चारों फर्मों को अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस देने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *