सफल समाचार अजीत सिंह
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा जिला कार्यालय रावटसगंज सोनभद्र में अति आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यसभा सांसद द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में सोनभद्र बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर ने बताया कि आज बहन जी द्वारा ट्वीट किया गया जिसमें बहन जी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरांत मंत्रिमंडल में डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अंदरूनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है किंतु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजई बनाया। कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अनदेखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें।बैठक में मुख्य रूप से निशांत कुशवाहा, सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक ,नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद, प्रेमनाथ गौतम, रामविचार गौतम, संजय गोंड जी, राजकुमार भारती, महेंद्र कुमार सेन, कमलेश गोड़, , बलवंत रंगीला ,अमन मौर्य ,प्रदीप पांडे ,भगवानदास भारती ,राम लखन देहाती, पवन प्रधान, विक्रम पटेल ,शंकर प्रसाद ,अवधेश विश्वकर्मा, उमेश मौर्य ,चुनमुन प्रधान ,रामअवतार चौहान ,ओ पी मौर्या, अनीश भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।