सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक की गयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्म निर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पी0एम0 स्वानिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य पालन योजना के तहत बैंकर्स द्वारा लोगो के स्वीकृत/अस्वीकृत किये गये बैंक लोन के प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स समिति के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्म निर्भर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, केन्द्र सरकार महत्वपूर्ण योजना है, इन योजनाओं के द्वारा लाभार्थियों के लोन स्वीकृत होने पर उन्हें व्यवसाय करने में काफी सहायता मिलती है,जिससे वह प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं। इसी प्रकार से पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन योजना के अन्तर्गत लोन स्वीकृत होने पर उन्हें पशुओं के माध्यम से रोजगार करने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि बैंकों में किसी भी योजना के लाभार्थी द्वारा व्यवसाय हेतु विभागों द्वारा स्वीकृत की गयी फाइलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही फाइलों को रिजेक्ट करने की कार्यवाही की जाये, यदि फाइलों में विशेष कोई दिक्कत न हो तो अनावश्यक रूप से लोन सम्बन्धित फाइलों को रिजेक्ट न किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर बैंक ऋण से सम्बन्धित प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षा फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बन्धित लाभार्थियों के कैम्प का आयोजन करें और उसमें लाभार्थियों के पत्रावलियों को जमा कर उसका शीघ्र निस्तारण करें और पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, एल0डी0एम0 श्री अरूण कुमार पाण्डेय, डी0सी0 एन0आरए0एल0एम0 श्री ए0के0 जौहरी, उप निदेशक कृषि श्री डी0के0 गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।