सफल समाचार
प्रवीण शाही
दिनांक 23.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी मय पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 169/23 धारा 363/366 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित चल रहे अभियुक्त विशाल मद्देशिया पुत्र रामअधार मद्देशिया सा0 अजय नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 169/23 धारा 363/366 भा0द0वि0
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
विशाल मद्देशिया पुत्र रामअधार मद्देशिया सा0 अजय नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री रोमेश कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
3-का0 अजीत सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
4-म0का0 साध्वी दूबे थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर