मनरेगा योजनान्तर्गत गांव में तालाबों के निर्माण कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कल सायं कैम्प कार्यालय में मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में निर्मित होने वाले तालाबांें के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी तालाब बनाये गये हैं, जिसके आस-पास नहर है, उन तालाबों को नहरों से जोड़कर उसमें जल भराव का कार्य किया जाये, जिससे कि गर्मी के दिनों में भी पशु, पक्षियों को पीने के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले आवासों के प्रगति की समीक्षा की, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले आवासों के निर्माण कार्यों में तेजी लाया जाये और आवास योजना के लाभार्थियों के किश्तों का भुगतान नियमानुसार समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाये, अनावश्यक रूप से लाभार्थियों को परेशान न किया जाये, लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, उप निदेशक कृषि श्री दिनेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी श्री एच0आर0 मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *