सफल समाचार
शेर मोहम्मद
खुखुंदू थाना क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक से एक लाख साठ हजार रुपये की वसूली करने का मामला सामने आया है। जबकि स्वयं के प्रयास से युवक पैरा मिलिट्री में भर्ती हो गया है। दस दिन बाद उसकी ज्वाइनिंग है। हालांकि पीड़ित का सर्टिफिकेट आरोपियों के पास है। अब सर्टिफिकेट मांगने पर आरोपी देने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने थाने पहुंच तहरीर दी है। पुलिस संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मईल थाना क्षेत्र के अडिला निवासी निजामुद्दीन अंसारी से आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर छह माह पहले थाना क्षेत्र के भरथुआ के रहने वाले कुछ लोगों ने एक लाख साठ हजार रुपये लिए थे। जबकि निजामुद्दीन अपनी मेहनत के बल पर पैरा मिलिट्री में भर्ती हो गया है। अब दस दिन बाद उसकी ज्वाइनिंग है। ज्वाइनिंग के दौरान उसे मूल प्रमाण पत्रों की जरूरत है। हालांकि आरोपी मूल प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए हैं और देने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित ने आरोपी के घर का चक्कर लगाते-लगाते थक हार कर मंगलवार को थाने पहुंच पहुंचकर तहरीर दी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस भरथुआ गांव निवासी आरोपी मुकेश यादव उसके पिता हरिकेवल यादव और चाचा रामकेवल यादव के विरुद्ध नौकरी के नाम पर रुपये लेने और सर्टिफिकेट न देने की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है