सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर कॉलेज के सामने बस नहीं रुकी तो एक छात्रा चलती बस से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना पिछड़ा आयोग के सदस्य डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
नगर पंचायत लार घारी वार्ड निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा की बेटी शिखा विश्वकर्मा नगर के एक डिग्री कॉलेज की छात्रा है। वह अपने घर से रोडवेज की बस से कॉलेज आती जाती है। मंगलवार सुबह लार टाउन से वह रोडवेज की एक बस में टिकट लेने के बाद बैठ गई। बस जब कोतवाली से आगे पहुंची तो छात्रा ने कॉलेज के सामने बस को रोकने को कहा। यह बात कंडक्टर को नागवार लगी और वह छात्रा से उलझ गया। बस में बैठे यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने बस रोकने के बजाए चालक से और तेजी से बढ़ाने को कहा। इसके बाद चालक ने रफ्तार तेज कर दी। छात्रा बस रोकने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन बस चालक गाड़ी धीमा नहीं कर रहा था। यह देख छात्रा चलती बस से नीचे कूद गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इसी बीच भाजपा पिछड़ा आयोग के सदस्य डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा किसी काम से देवरिया जा रहे थे। उन्होंने छात्रा को सड़क किनारे तड़पते देख जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता और आसपास के लोगों की मदद से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्रा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है। छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।