सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बुधवार को भटनी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान एक युवक घायल हो गया। आनन फानन में जीआरपी पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहा इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने शव पीएम के लिए देवरिया भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी राज्य बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया गांव के रहने वाले अमेरिका राजभर पुत्र स्वर्गीय शिवप्रसाद (48) अपने भतीजे के आनंद राजभर के साथ काशी एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुचे थे। भतीजे आनंद का कहना है कि ट्रेन के प्लेटफार्म के बदलाव की सूचना से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गया।
इसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंच गयी।आनन-फानन में ट्रेन पकड़ने के प्रयास में वह फिसल कर लाइन के बीच गिर गए। जिससे गंभीर रुप से घायल हो गए। जीआरपी की सहायता से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।