ऋषिराज की स्वागत की तैयारी मे जुटा उनका गाँव , ग्रामीणो मे उत्साह की लहर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

🚩👉जनपद-कुशीनगर , गांव सलेमगढ का मान बढ़ाने वाले ऋषिराज राय आ रहे हैं अपने गांव, ग्रामीणों में उत्साह कि लहर

👉🚩सिविल सेवा में चयनित होकर पहली बार अपने गांव सलेमगढ मौज आ रहे हैं ऋषिराज राय स्वागत कि तैयारी शुरू

🚩👉सिविल सेवा में चयनित होने के बाद ऋषिराज राय का अपने कुशीनगर जनपद के ग्राम सलेमगढ मौज में पहला आगम आज  दिनांक 26-5-2023 दिन शुक्रवार को दिन के 12 बजे हो रहा है

👉🚩सिविल सेवा में ऋषि राज राय ने लहराया परचम , पहले पीसीएस और फिर यूपीएससी में हुए चयनित।

 तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमगढ़ निवासी ऋषि राज राय ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 636 रैंक हासिल कर उत्तीर्ण किया है l सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ के टोला मौजा निवासी ऋषि राज राय पुत्र स्वo रामनरेश राय के यूपीएससी में चयनित होने पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है l मेरठ से बीटेक मैकेनिकल की डिग्री हासिल करने के बाद ही प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में लग गए जिसके बाद उनका चयन पहले लेखापाल के पद पर और फिर 2019 में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में लखनऊ में डिप्टी जेलर के पद पर कार्यरत हैं l

मूलतः सलेमगढ़ मौजा गांव निवासी की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा लखनऊ में हुई। मेरठ से बीटेक की डिग्री हासिल किया। तीन वर्ष पूर्व पडरौना लेखपाल पद पर चयन हुआ।नौकरी करते हुए तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षाओं को देते रहे।उसके बाद लेखपाल की नौकरी छोड़ कर दिल्ली रह कर तैयारी करने लगे और अपने दृढ़ निश्चय और कठिन संघर्ष के बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे !इनके पिता स्व.रामनरेश राय आवास विकास विभाग लखनऊ मे चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी थे।जिनकी मृत्यु तेइस वर्ष पूर्व हो गयी।कठिन दौर मे माता सुशीला राय के देखरेख मे शिक्षा ग्रहण किया।लगन परिश्रम से मुकाम हासिल कर। सिविल सेवक बन गए l सफलता का सारा श्रेय अपने माता सुशीला राय और अपने गुरुजनो को दियाl ऋषि के सफ़लता से गांव और पुरे क्षेत्र में में हर्षोल्लास का माहौल है।

ऋषि राज के अनुसार  आज के समय में युवाओं को सही दिशा, सकारात्मक सोच , कठोर परिश्रम की आवश्यकता है, किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ अनुसासन, समर्पण और लगन की आवश्यकता है, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर ही छात्र सफल हो सकते है, क्षणिक सुखो का त्याग करना होगा तब जा कर सफलता मिलना सम्भव है !

 इस सफलता पर तमकुहीराज के पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र, विधायक असीम राय, पुर्व विधायक डा0 पीके राय ,पूर्व विधायक अजय लल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार किरेश पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शाह,पुर्व प्रधान विनोद पटेल,राजू पटेल, राजन राय, कुंजेश राय, वैभव तिवारी सहित क्षेत्रवासियों आदि ने बधाई दिया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *