फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश, लूट का षडयन्त्र रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर 

 

फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश, लूट का षडयन्त्र रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.05.2024 को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कथित लूट के मुकदमे का पर्दाफाश करते हुए अभि0 दिलीप जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल निवासी आधार छपरा मिश्रौली बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.05.2024 को थाना विशुनपुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 186/2024 धारा 392 भादवि का वादी ही निकला मास्टरमाईन्ड। आनलाईन गेम मे हारे हुए पैसे को रिकवर करने के लिए समूह से इकठ्ठा किये हुए रूपयो को हड़पने के नियत से लूट का फर्जी झूठा मुकदमा लिखाया था जिसे कथित लूट की घटना को धारा 409/177 भादवि मे परिवर्तित करते हुए कथित लूट की घटना में 64242 रूपयो मे से 9862 रूपये अभि0 के कब्जे से बरामद किया गया। वादी मुकदमा दिलीप जायसवाल उपरोक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दिलीप जायसवाल दिनांक 01.05.2024 को दुदही कस्बा(जिरात) से कुल 10 महिलाओ के समूह का पैसा 26772.00 रुपया तथा दशहवा थाना क्षेत्र बरवापट्टी में 10 महिलाओं के समूह का पैसा 23635.00 रुपये कुल 50407.00 रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें 47627.00 रुपया नगद तथा एक महिला का 2780 रुपये अपने खाता में गूगल पे के माध्यम से मंगा लिया था, जबकि दिनांक 01.05.2024 को मजदूर दिवस था आरबीएल फाईनेन्सियल बैक के गाईड लाईन के अनुसार अवकाश था किसी प्रकार का कोई क्लेक्शन का कार्य नही किया जा सकता है। दिलीप जायसवाल द्वारा जानबूझकर अवकाश के दिन जिरात और दशहवा का मिलाकर नगद 47627.00 रुपये का क्लेक्शन किया और उक्त आरबीएल फाईनेन्सियल बैक के पैसे को ले जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विवेक कुमार को 24000.00 रुपये तथा राजमदेशिया को 20000.00 रुपये दे दिया तथा उन लोगो से अपने एकाउन्ट मे कुल 44000/ रूपये गुगल पे के माध्यम से मंगा लिया तथा कुछ पैसे उसके खाते पहले ही थे। उसके पास से बरामद मोबाईल के डाटा अवलोकन से मो0 मे आनलाईन डाफाबेट गेम खेलकर दिनांक 01.05.2024 को ही 21500.00+24000+3000.00 कुल 48500 रुपया हारने व 5880 रूपये उसके खाते मे बचा होना पाया गया । पूछताछ व संकलित साक्ष्यो से जानकारी हुई की दिलीप जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल निवासी आधार छपरा मिश्रौली बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर आरबीएल बैंक मे फील्ड स्टाप के पद पर नियुक्त है उसकी ड्यूटी समूह का पैसा इकठ्ठा कर आरबीएल बैक दुदही मे पैसा जमा करने का दायित्व कम्पनी द्वारा दिया गया है। दिलीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि वह आनलाईन गेम से जुआ खेलने का आदी है। वह दिनांक 01.05.2024 को 48500 रूपये आनलाईन डाफावेट गेम मे हार गया था उसी पैसे को रिकवर करने के लिए दिनांक 02.05.2024 को उसके द्वारा रुपहीटाड बिहार से कुल 22 महिलाओ से नगद 58362.00 रुपया तथा दो महिलाओ से गूगल से अपने मोबाईल मे आनलाईन 5880.00 रूपया क्लेक्ट करने के बाद नगद रुपया 58362. छिपा दिया तथा कोई शक न कर सके इस कारण उसने थाना विशुनपुरा पर अज्ञात चार मो0सा0 सवार ब्यक्तियो द्वारा 64242 रुपये छीन लेने का फर्जी लूट का मुकदमा लिखवा दिया था जिसका थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 186/2024 धारा 392 भादवि0 से परिवर्तित धारा 409/177 भादवि0 

गिरफ्तार अभियुक्त

दिलीप कुमार जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल निवासी आधार छपरा मिश्रौली बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 

 

बरामदगी का विवरण

1. एक अदद मो0सा0 वाहन नं0 UP57AK4768 

2. एक अदद ओप्पो मोबाईल  

3. कथित लूट का 9427.00 रूपये नगद 

4. कथित लूट का 48935 रूपये फिनो पेमेन्ट बैंक दुदही में जमा एवं 5880 रूपये अभि0 के खाते में मौजूद

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2. प्र0उ0नि0 अमन चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

3. हे0का0 अशोक कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

4. का0 सत्यम राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

5. का0 शमीम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *