सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रविवार देर रात शादी कार्यक्रम से लौट रहे लार पूर्वी के जिला पंचायत सदस्य पर लाठी-डंडे से हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित चार अज्ञात पर मारपीट व बलवा का केस दर्ज किया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
लार थाना क्षेत्र के मठ अमौना गांव निवासी विमलेश कुशवाहा उर्फ जनक लार पूर्वी से जिला पंचायत सदस्य हैं। रविवार की देर रात दोगारी गांव में एक शुभचिंतक के घर शादी में शरीक होने गए थे। उनके मुताबिक वह वहां से भोजन कर वापस अपने गांव के लिए लौट रहे थे। अभी वह भाटपाररानी- दोगारी मार्ग के बंधे पर दोगारी मिश्र गांव के सामने पहुंचे थे। तभी पहले से सड़क के किनारे बैठे कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे उनकी आंत में चोट लग गई। मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद बाइक क्षतिग्रस्त कर आरोपी भाग निकले। चीख-पुकार सुन पहुंचे लोगों ने घायलावस्था में सीएचसी पहुंचाया।
मामले में विमलेश कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। बृहस्पतिवार को दोगारी गांव निवासी महेश, मुकेश, विवेक, चंद्रमोहन, संजय व चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट व बलवा सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट व बलवा का केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।