प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश में पत्नी सहित 04 गिरफ्तार, आरोपियों से 02 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
हरेन्द्र राय

दिनांक 23.05.2023 की रात करीब 09.15 बजे थाना किच्छा के खुर्पिया गांव में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मौसमी लाल पुत्र पंचम लाल निवासी खुपिया थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर को जान से मारने की निगत से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. घटना में मौसमी लाल उपरोक्त के बाबी तरफ कंधे के नीचे गोली सामने से मारी गयी थी और गोली आर पार हो गयी। गम्भीर रूप से पायल मौसमी के भाई श्री ललित कुमार की तहरीर पर दिनांक 24.05.2023 को थाना किच्छा में FIR NO-181/23 US-307 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश से विभिन्न टीमों का गठन किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृतत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिनांक 26.05.2023 को 01 महिला चन्दा पत्नी मौसमी लाल व 03 पुरुषों जितेन्द्र पुत्र कैलाश युवराज पुत्र जसवीर, अभय ठाकुर पुत्र किशन सिंह को घटना को कारित करने में गिरफ्तार किये गये। घटना में गम्भीर रूप से घायल मौसमी लाल की पत्नी अभियुक्ता चन्दा घटना के बाद से ही पूछताछ में पुलिस टीम को इधर उधर की बातें कर गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। उसके पास से एक की पेड मोबाइल बरामद हुआ मोबाइल के बारे में उसके द्वारा घर मे किसी अन्य सदस्य को नहीं बताया ना ही प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया सख्ती से पूछताछ में उसके द्वारा मोबाइल बरामद कराते हुए बताया कि उसका गांव के रहने वाले जितेन्द्र कुमार पुत्र कैलाश के साथ विगत 07 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने पति मौसमी लाल को बीच से हटाने के लिए चन्दा द्वारा अपने प्रेमी जितेन्द्र के साथ मिलकर मौसमी लाल की हत्या करने की साजिश रची चन्दा ने जितेन्द्र से कहा कि कुछ भी करो कितने भी रुपये लग जाय मौसमी लाल को रास्ते से हटाना है तभी हम दोनों आपस में एक दूसरे से आसानी से मिलते रहेंगे तब जितेन्द्र ने घटना को अंजाम देने के लिय बंडिया क्षेत्र के रहने वाले युवराज सिंह उर्फ लूसिफर पुत्र जसवीर सिंह व अभय ठाकुर पुत्र किशन सिंह से बात की तो 80000/- रुपये में मौसमी लाल की हत्या करने की सुपारी दी गयी साजिश के तहत घटना से करीब 20 दिन पूर्व चन्दा ने अपना यूनियन बैंक का एटीएम जिसमें 80000/- रुपये थे, को अपने प्रेमी जितेन्द्र को दिया तथा कहा कि इसमें से पैसे निकालकर शूटरों को दे देना लेकिन काम पक्का होना चाहिए और दिनांक 23.05.2023 की रात्रि में अपने पति के साथ घूमने जाना और शूटरों का वहां पहुंचना तय हुआ। दिनांक 23.05.23 की रात्रि में महिला द्वारा टार्च की रोशनी से शूटरों को इशारा किया तब शूटर युवराज व अभय ठाकुर द्वारा मौसमी लाल के बिल्कुल नजदीक जाकर गोली मार दी गयी और फरार हो गये। अभय के द्वारा किये गये तंमचे का फायर मिस हो गया लेकिन युवराज ने जो फायर किया वह मौसमी लाल के बायी छाती के ऊपर लगा। गोली मारकर दोनों शूटर मो०सा) स्पेलण्डर जिससे वे लोग आये थे मौके से भाग गये। अभय व युवराज ने पूछताछ में बताया कि एक तंमचा जितेन्द्र ने दिया था तथा दूसरा तंमचा युवराज के पास पहले से ही था। चन्दा का एटीएम जो जितेन्द्र ने युवराज व अभय को दिया था उसमें से दोनों द्वारा 62000/- रुपये निकाले गये। युवराज ने अभय को निकाले गये रुपयो में से 25000/- रुपये दिये एंव शेष 37000/- अपने पास रखे। अभियुक्तगण युवराज सिंह व अभय ठाकुर के कब्जे से एक-एक अदद 315 तंमचा व एक-एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पेलण्डर, दो एटीएम कार्ड, एंव अभियुक्त युवराज से 25000/- नकद अभियुक्त अभ ठाकुर से 16000/- नकद बरादम हुए है। अभियोग में धारा 115/120 (बी) भादवि 3/25 शस्त्र अधिनियम की बढोत्तरी की गयी।विवेचना धारा 307/115/120(बी) व 3/25 शस्त्र अधि0 में प्रचलित है। चारों अभियुक्तगणो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास मंगाया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. चन्दा उम्र 35 वर्ष पत्नी मौसमी लाल निवासी ग्राम खुर्पिया थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर
2. जितेन्द्र कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी निवासी ग्राम खुर्पिया थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर
3. युवराज सिंह उर्फ उर्फ लूसिफर उम्र 19 वर्ष पुत्र जसवीर सिंह निकल पुरानी नमक फैक्ट्री बंडिया किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर
4. अभय ठाकुर उम्र 19 वर्ष पुत्र किशन सिंह निवासी बंडिया भट्टा वार्ड न0- किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर

बरामदगी-

1. अभियुक्त युवराज के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस तथा रुपये 25000/- नकद, , एटीएम कार्ड।
2- अभियुक्त अभय ठाकुर के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस तथा रुपये 16000/- नकद
3- अभियुक्त युवराज, अभय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 स्पेलेडर बिना नम्बर प्लेट । 4- अभियुक्ता चन्दा से एक अदद की पेड मोबाइल फोन

एसपी सिटी रुद्रपुर महोदय द्वारा खुलासा करने वाली टीम हेतु की गई 1000 रुपये के नकद ईनाम की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *