विकास के लिए मांगे थे वोट अब जनता को उजाड़ने का काम कर रहे हैं विधायक : पवन

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर

किच्छा/पंतनगर-: अतिक्रमण व अवैध निर्माण के विरुद्ध सरकार का बुलडोजर जगह – जगह गरज रहा है और उसी सरकार का हिस्सा किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी हैं। किच्छा विधानसभा की जनता ने वोट दिया था विकास के लिए और उनके संरक्षण के लिए लेकिन किच्छा विधायक बेहड़ जनता के आशियाने उजाड़ने पर आमादा हैं

उक्त उद्गार समाजसेवी पवन दूबे ने मीडिया को जारी अपने बयान में दिये। उन्होंने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की उदासीनता बेहत असंवेदनशील है। कहा कि जिन लोगों ने उनको वोट देकर चुना आज उनके ही घर की छत और रोटी छीनने का काम किया है किच्छा विधायक बेहड़ ने‌।

पूर्व में भी इस प्रकार की कार्यवाही सरकार द्वारा करने के प्रयास किये गये थे किन्तु तत्कालीन विधायक राजेश शुक्ला के कार्यकाल में एक भी घर या प्रतिष्ठान नहीं उजाड़ा गया। पन्तनगर विश्वविद्यालय ने जब एक क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में अवरोध पैदा कर दिया तो शुक्ला ने लालकुआँ से उनके लिए विद्युत व्यवस्था सुचारू कर के दी। जो बस्तियाँ सरकार की नजरों में अवैध थीं लेकिन वर्षों से लोग आवासित हैं उनको उजाड़ने के बजाय उनको सुविधाएँ देने का काम किया गया था।

जब रुद्रपुर में एक क्षेत्र के लोगों को‌ उजाड़ने का कार्य किया जा रहा था तो जेसीबी के आगे तत्कालीन विधायक राजेश शुक्ला खुद लेट गये लेकिन उजाड़ने की कार्यवाही नहीं होने दी। इसके अतिरिक्त कैसी भी परिस्थिति हो शुक्ला हर जगह दिखते थे वह कोरोना संकट हो या दैवीय आपदा सेवा में अपनी व अन्य क्षेत्र की जनता के बीच उनकी उपस्थिति सदैव रहती थी। पवन ने कहा कि वर्तमान विधायक जब से चुनाव जीते हैं तब से उनका चेहरा लोगों ने अपने क्षेत्र में नहीं देखा है, उनके भी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारा घर उजड़ रहा है उनको कहा तो वह कहते हैं मेरे पास कोई आएगा तभी तो कुछ करूंगा।

जब जनता कि चिन्ता स्वयं जनता को ही करनी होगी तो क्या लाभ ऐसे विधायक को‌ चुनने का जो अपने क्षेत्र की जनता की बर्बादी तक इन्तजार करे और जब सब उजड़ जायें तो फोटो खिंचवाने के लिए उनसे मिल ले कि दु:ख दर्द बाँट लिया।

पवन ने कहा कि लोगों को आज भी उम्मीदें राजेश शुक्ला से ही हैं और इसीलिए सुबह से लेकर शाम‌ तक उनके घर पर आज भी लोगों का ताँता लगा रहता है। कहा कि यदि विधायक तिलक राह बेहड़ जनता की सेवा नहीं कर सकते जो भी कारण हों तो उनको‌ नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और जनता को‌ पुन: अपना योग्य नेता चुनने व गलती सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *