दहेज में अपाची बाइक नहीं मिली तो ससुरालियों ने नव विवाहिता को घर से निकाला

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

दहेज में अपाची बाइक नहीं मिली तो ससुरालियों ने एक नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना भाटपाररानी आर्य समाज चौक में छह दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर खुखुंदू पुलिस ने पति, सास, ससुर देवर और ननद समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, इसके अलावा पुलिस ने पति और देवर का शांति भंग में चालान भी किया है।

बीरपुर मिश्र निवासी अर्जुन मद्धेशिया अपनी बेटी सविता की शादी बीते वर्ष 28 नवंबर को भाटपाररानी आर्य समाज चौक निवासी आशीष कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से की। उनका कहना है शादी के समय अपने सामर्थ्य के मुताबिक दहेज भी दिया। हालांकि इसके बाद भी बेटी से पति आशीष सहित अन्य ससुराल वाले दहेज में अपाची गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी सविता को प्रताड़ित किया जाने लगा।

शनिवार को ससुरालियों ने सविता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। अर्जुन ने थाने पहुंच तहरीर दी। पुलिस पति आशीष,ससुर अशोक मध्देशिया,सास इंदू देवी,देवर आकाश,ननद सोनी और किशन कुमारी के खिलाफ मारपीट दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस ने बृहस्पतिवार को पति आशीष और देवर आकाश का शांति भंग में चालान भी किया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नव विवाहिता के पति और देवर का शांतिभंग में चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *