बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे कार सवार खड़ी ट्रेलर में भिड़े मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, पांच गम्भीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

कछवांरोड मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी ओवरब्रिज के पास रविवार की दोपहर टाटा मोटर्स एजेंसी के पास खड़ी ट्रेलर संख्या (एनएल.01.एन.6606) में प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या (यूपी.70. बीयू.7377) जा भिड़ी जिसमें सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने तीन लोगों को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजवाया वही पांच लोगों को खजुरी स्थित सूर्यान्श हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।जहां ट्रॉमा सेंटर लेकर जा रहे तीन लोगो की रास्ते में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के उतराव थाना क्षेत्र के चांदोपारा गांव निवासिनी सुधा द्विवेदी पत्नी रामनुराग द्विवेदी उम्र (62) वर्ष, प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी निवासिनी ज्योति मिश्रा पत्नी अशोक कुमार मिश्रा उम्र (45) वर्ष प्रयागराज जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के उचवागड़ी गांव निवासी पवन प्रकाश शुक्ला पुत्र गौरी शंकर शुक्ला उम्र (35) वर्ष, प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के राजगढ़ कोठारी निवासिनी नेहा शुक्ला पत्नी पवन प्रकाश शुक्ला उम्र (30) वर्ष, प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कोठारी निवासी अनुपम मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा उम्र (28) वर्ष, पूजा मिश्रा पत्नी अनुपम मिश्रा उम्र (26) वर्ष व पवन प्रकाश शुक्ला के दो पुत्र अहान शुक्ला उम्र (5) वर्ष व विहान शुक्ला उम्र (3) वर्ष सभी कार से मिर्जापुर जिले से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर के कार से वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर में पीछे से जा भिड़े।जिसमें सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दिए।

सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी व एसआई सुशील पांडेय ने एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से घायल मां सुधा द्विवेदी, बेटी ज्योति मिश्रा व दामाद पवन प्रकाश शुक्ला को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजवाया जहां तीनों की रास्ते में मौत हो गई।वही अन्य घायलों को खजुरी स्थित सूर्यान्श हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।वही सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों का रो-रो बुरा हाल रहा।पुलिस ने बताया की ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया चालक गायब था।मृतक पवन प्रकाश शुक्ला पेशे से अधिवक्ता थे और उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे।मृतक के दो पुत्र व पत्नी समेत पांच लोगों का इलाज खजुरी स्थित सूर्यान्श हॉस्पिटल में चल रहा था जहां से परिजनों ने सभी को इलाज हेतु एम्बुलेंस से प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो गए।मृतक के पत्नी पत्नी नेहा व अहान की भी हालत ठीक नही थी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *