संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के महुआँव कलाँ गांव मे शुक्रवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान मे भीषण आँग लग जाने से भुक्तभोगी किसान की तकरीबन छह लाख रूपये की संम्पती जल कर खाक हो गया है जिसमे तीन लाख के जेवर बताया गया है। भीषण रूप से आग लगने की सूचना पर पुरे गांव मे हडकंप मच गया आसपास के लोग समरसेबुल से तत्काल आग पर काबू पाना चाहा किंतु आग कोई कन्ट्रोल ना होता देख फायर ब्रिगेड की दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।चोपन थाना क्षेत्र के महुआँव कला निवासी राम बिलास यादव पुत्र अमरनाथ यादव ने बताया की जब हम लोग खाना खाकर गहरी नीद मे सो रहे थे की लम्बा नुमा मकान मे अचानक भीषण रूप से आग की लपटे उठने शुरू हो गयी देखते ही देखते पुरे गृहस्थ की सभी सामान जलकर खाक हो गया। जिससे तीन लाख के जेवर,70 हजार नगद , मिट्टी के कुटले मे रखा 15 कुंतल चावल एव 15 कुंतल गेंहू,फ्रिज, वाशिंग मशीन, कम्प्यूटर समेत अन्य गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गया जिसकी अनुमानित तकरीबन छह लाख के की क्षति बतायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *