योग व आयुर्वेद अपनाएं, जीवन को खुशहाल व स्वस्थ बनाएं -अशोक यादव

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र/ सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार की प्रातः राबर्ट्सगंज कचहरी स्थित पार्क में दीप प्रज्वलन के साथ योग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। योग साधकों को योग कराया गया तथा अंग वस्त्र देकर सभी का सम्मान भी किया गया।मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव जनपद न्यायाधीश सोनभद्र द्वारा उपस्थित सभी योग साधकों से अपील किया गया कि आप सभी योग व आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाएं तथा अपने को खुशहाल व स्वस्थ बनाएं, सभी योगी बने, एक दूसरे का सहयोगी बने, हमें इस भावना के साथ संकल्प लेने की जरूरत है कि योग ही हमारे जीवन का आधार है । सोनभद्र बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र व सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए निरोग रहने के लिए योग करने के लिए लोगों से आग्रह किया।युवा व्यवसाई अजीत कुमार जायसवाल द्वारा पतंजलि योग परिवार के लिए आलमारी प्रदान की गई।कार्यक्रम की सफलता के पश्चात पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का योग महापर्व योग साधकों के अखंड, प्रचंड, पुरुषार्थ के बल पर संभव हो सका ,हम पतंजलि परिवार की तरफ से आप सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, और आप सभी से आशा करते हैं कि आप सभी अपने जीवन में योग को अपनायगे ।दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अशोक यादव, सोनभद्र बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र, सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे , न्यायिक अधिकारी मुरलीधर सिंह ,पतंजलि योग परिवार के वरिष्ठ संरक्षक शेषमणि तिवारी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी,किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र नाथ दीक्षित ,संजय कुमार मिश्र,मिठाई लाल सोनी, एस पी सिंह , राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी, चंद्रबहादुर सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव,शिवनारायण लाल श्रीवास्तव ,विनोद कुमार मिश्रा, गोपालदास केसरी ,विमल कुमार सिंह , धनंजय कुमार मिश्रा,पन्ना लाल सोनी ,अभय कान्त द्विवेदी, कमलेश कुमार पाण्डेय समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व ओम प्रकाश यादव द्वारा प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास कराया गया तथा बीच-बीच में होने वाले लाभ के बारे में भी बतलाया गया। दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत की गई, योग प्रेमी अनिल कुमार चौरसिया व पन्ना लाल सोनी द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया। बीच-बीच में करे योग रहे निरोग, जन-जन को जगाना है, सबको योग सिखाना है का नारा भी लगता रहा, सभी को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया गया।मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का पतंजलि योग परिवार के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व योग साधकों द्वारा अंग वस्त्र व मुकुट तथा स्वामी रामदेव जी द्वारा रचित योग पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि गण द्वारा पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों ,वरिष्ठ योग साधकों ,प्रमुख योग शिक्षकों, उपस्थित योग प्रेमियों व पत्रकार बंधुओ का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार श्रीवास्तव व ओमप्रकाश यादव द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *