सफल समाचार विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.06.2023 को महिला थाना पुलिस द्वारा सराहनीय पहल करते हुये एक जोड़े के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। आवेदिका पूनम गोड़ पुत्री रघुनाथ गोड साकिन पडरी पिपरपाती थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर उनके पति सुग्रीव गोड साकिन छपरा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर के मध्य विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में छोटी मोटी कहासुनी हो गई थी अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। काउंसलिंग में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी, म0का0 अंजली यादव का सराहनीय योगदान रहा।