सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज रेड़िया में सी0सी0 रोड चोपन से करगरा वाया मीतापुर सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि लोक निर्माणा विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा यह सी0सी0 रोड 7.3 कि0मी0 लम्बी बनायी जानी है, जिसमें अब 5 कि0मी0 तक निर्माण कार्य किया जा चुका है, शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सी0सी0 रोड के निर्माण के दौरान रिटर्निंग वाल नहीं बनाया गया है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की और रिटर्निंग वाले बनाने के लिए निर्देशित किया गया। रोड के शुरूआती निर्माण का कार्य होना नहीं पाया गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि भूमि विवाद होने के कारण अभी शुरूआती कार्य को रोका गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर सम्बन्धित खातेदार को बुलाकर सहमति प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य भी कराया जाये, जिससे लोगों को के आवागमन हो सके। जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष बचें रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाये, बरसात होने पर कार्य में निर्माण कार्य में परेशानी हो सकती है, इसलिए समय से पहले रोड के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाये।