सफल समाचार अजीत सिंह
दुद्धी/ सोनभद्र-कनहर विस्थापितों व बिजली की लड़खड़ाई व्यवस्था सहित अन्य समस्यायों को लेकर बघाडू जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम के नेतृत्व में कई गांवों के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया और मांगों पूरा किये जाने को लेकर नारेबाजी की । तहसील मुख्यालय पर,प्रतिनिधि 20 -25 मिनट नारेबाजी करते रहे ,अंत में प्रदर्शनकारियों के समीप पहुँचे तहसीलदार ब्रजेश कुमार ने उनकी समस्यायों व मांगों को सुना ,अंत में जुबेर आलम के नेतृत्व में लोगों ने राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।दिए ज्ञापन अनुरोध किया कि वर्तमान समय में प्रचण्ड गर्मी का प्रकोप हैं ऐसे में विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है। जिससे नवजवान किसान व्यापारी सभी परेशान है। दुसरी ओर अमवार में कनहर परियोजना के विस्थापिकों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है जो विस्थापित चिन्हित है उन्हे भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।जो छुटे हुये व्यक्ति है, उनका जोड़ने की तो बात ही नहीं हो रही है, दुसरे तरफ बांध के पानी को रोक कर गांव को डुबाया जा रहा है। विस्थापन झेल रहे लोग आज दर-दर भटकने को मजबूर है, आगे कहा कि अमवार कनहर परियोजना बांध बनाने का जो मकसद था 108 गांव के किसानों को खेती करने के लिये पानी उपलब्ध कराना था,चूंकि नहर अभी तक बना ही नहीं है, तो किसानो को पानी कैसे मिलेगा, किसानों की हितों की बात तो बेमकसद साबित हो जाएगी ,क्षेत्रीय विभिन्न समस्यओं, महंगायी, भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी चरम पर है विकास कार्य ठप है।उन्होंने मांग किया कि बदहाल विद्युत दूरव्यवस्था को सही करते हुए सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति किया जाय।, अमवार कनहर परियोजना के विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये, बांध से किसानों के सिंचाई हेतु शीघ्रता शीघ्र नहर निर्माण सुनिश्चित किया जायें। दुद्धी क्षेत्र में धारा 20 के जमीन पर बाप दादा के जोत कोड़ एवं झोपड़ी, घर, बाग बगीचा,बनाकर कबिज किसानों को बेदखली करने की कार्यवाही पर अंकुश लगायी जाए ,
बेतहासा महंगायी जैसे गैस सिलेन्डर, डीजल, पैट्रोल, खाद, बीज, सरसो तेल, दाल इत्यादि के मूल्य वृद्धि को कम किया जाये,यूरिया, डी०ए०पी० खाद एवं धान इत्यादि के बीज समय से उचित दर पर उपलब्ध कराया जाये,दुद्धी तहसील के अन्तर्गत विभिन्न गावों में सर्वे सेटलमेन्ट प्रक्रिया होना है जो ठप पड़ा है जिससे किसान परेशान है, सर्वे प्रक्रिया को शीघ्र चालू कराकर सर्वे कार्य पूर्ण कराया जाये।, ग्राम फुलवार में समुही नाला बंधी के जीर्णोधार कार्य को तत्काल पूरा कराया जाये,दुद्धी अमवार रोड, दुद्धी मल्देवा रोड, बघाडू नगंवा रोड, दुद्धी में डी०सी०एफ० कालोनी होते,राजकीय इण्टर कालेज, डिग्री कालेज रोड इत्यादि को जनहीत में शीघ्र ठीक कराकर चलने बनाया जाये।,दुद्धी तहसील में आदिवासी बाहुल्य बभनी ब्लाक के ग्राम पोखरा में डिग्री कालेज में अध्ययन कार्य चालू कराया जाये।दुद्धी तहसील में ब्रिटिश जमाने से चला आ रहा हैं।उपकोषागार (ट्रेजरी) को पुनः वापस कर दुद्धी में ही चालू कराया जाये।इस मौके पर ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव,प्रतिमा देवी ग्राम प्रधान रन्नू,तुर्रीडीह प्रधान विध्वंत कुमार, पतरिहा प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे के साथ सुंदरी पूर्व प्रधान फणीश्वर जायसवाल, दयाशंकर , अमृत सिंह ,रामऔतार , उमाशंकर यादव ,अमेरिका ,परमेश्वर ,राजाराम ,सुधीर कुमार ,नारायण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।