सफल समाचार
प्रवीण शाही
सलेमगढ कुशीनगर ! तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग सलेमगढ बजार, हफुआ बलिराम,तरया लछीराम, , आदि कस्बो , बंजारों, चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनिल कुमार सिंह द्रारा अपने पुलिसकर्मियों साथ वाईक रैली निकाल कर आगामी त्यौहार को लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया कि शान्ति सकुशल ढंग से त्योंहार को मनाये ! वहीं यह भी संदेश दिया गया कि आगामी त्योंहार में को भी अशांति फैलाते हुए पाया जायेगा उसके लिए पुलिस हमेशा तैयार है पुलिस द्रारा अशांति फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा उसके उपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी !
