सराहनीय कार्य- थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण तथा  क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में  तलाश वांछित व मुकदमों का सफल अनवारण के सम्बन्ध मे चलाये जाने वाले अभियान मे थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/23 धारा- 380/411/414 भादवि0 के वाइस्वाह अभियुक्त अभिनव मिश्रा पुत्र संजय मिश्र साकिन महुअवा बुजुर्ग मिश्रौली टोला थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के द्वारा चोरी की 8 अदद जेवरात वजन कुल 30.34  ग्रा0 (पीली धातु ) व चोरी करके बेचे गये जेवरात से प्राप्त  शेष रूपये नकद कुल 2 लाख रूपये कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्त को समय करीब 11.50 बजे महुअवा बुजुर्ग  डीह टोला मोड़ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

पूर्व में पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 239/23 धारा- 380/411/414 भादवि0

 

बरामद माल का विवरण

  1. अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से दो लाख रूपये नकद (चोरी करके बेचे गये जेवरात से प्राप्त)
  2. 8 अदद जेवर (पीली धातु) वजन कुल 30.34 ग्रा0 (कीमत करीब दो लाख बीस हजार रूपये)

 

घटना का विवरण …………….मुकदमा उपरोक्त में संदेही अभियुक्त अभिनव मिश्रा पुत्र संजय मिश्र साकिन महुअवा बुजुर्ग मिश्रौली टोला थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के द्वारा कुछ माह पूर्व रामचन्द्र मिश्र पुत्र स्व0 हरिवंश मिश्र साकिन महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर के घर से जेवरात चोरी किया गया था ,जिस पर मुकदमा लिखा गया व संदेही अभियुक्त के पास से चोरी किए गहने व कुछ गहनों को बेचकर मिले दो लाख रूपये(शेष) आज दिनांक 28.06.2023 को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।

 

 

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम पता

अभिनव मिश्रा पुत्र संजय मिश्र साकिन महुअवा बुजुर्ग मिश्रौली टोला थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उम्र करीब 27 वर्ष

 

गिरफ्तारी का स्थल-

महुअवा बुजुर्ग  डीह टोला मोड़, समय करीब 11.50  बजे ,थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

 

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह

उ0नि0 अभिषेक सिंह

उ0नि0  रोमेश कुमार

हे0का0 विजय बहादुर सिंह

का0 वरूण यादव

का0 अजीत सिंह

म0का0 अमृता मौर्या

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *