सादगी और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है बकराईद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय

पडरौना/कुशीनगर।

हर साल की भांति इस साल भी जनपद सहित नगर पड़रौना में ईद-उल-अजहा प्रसिद्ध बकराईद बृहस्पतिवार को शांति, सौहार्द व परंपरागत तरीके से मनाई जा रही है।

विदित हो कि सुबह सुबह जनपद व नगर पड़रौना में स्थित सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजियों ने सजदे में सिर झुकाया और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी और एक-दूसरे से गले मिलकर बकराईद की बधाई दी और इसी के साथ तीन दिन चलने वाले कुर्बानियों के इस सिलसिले की शुरूआत आज से शुरू हो गई।

आपको बता दें कि सुबह लगभग 7:00 बजे पडरौना के जामा मस्जिद में नमाज पढ़ा गया, उसके बाद नगर के विभिन्न मुहल्लों में स्थित ईदगाहों में भी नमाज अदा की गई। साथ ही नगर स्थित नौका टोला, कठकुइयां मोड़, छावनी व अन्य ईदगाहों में भी मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की। उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बकराईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान बच्चों ने भी नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलने के साथ एक दूसरे को मुबारक वाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *