सफल समाचार
प्रवीण शाही
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक-01.07.2023 को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम पट्टी में आपसी विवाद के कारण एक महिला की हुई हत्या के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/2023 धारा 302/504/506 भादवि0 व 3(2)(V) SC/ST ACT से सम्बन्धित अभियुक्त हेमन्त लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 परशुराम लाल श्रीवास्तव, दो महिला अभियुक्ता व एक बाल अपचारी साकिनान श्याम पट्टी थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को 04 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 219/2023 धारा 302/504/506 भादवि0 व 3(2)(V) SC/ST ACT थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. हेमन्त लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 परशुराम लाल श्रीवास्तव साकिन श्याम पट्टी थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2. दो महिलाएँ
3. एक अन्य बाल अपचारी
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लोहे के पाईप में मोटर साईकिल का चैन स्पाकिट दो कील से जुडा हुआ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज कुशीनगर
2-अ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना तमकुहीराज कुशीनगर
3-उ0नि0 बादशाह सिंह थाना तमकुहीराज कुशीनगर
4-म0उ0नि0 भारती पटेल थाना तमकुहीराज कुशीनगर
5-उ0नि0 हुसैन हैदर थाना तमकुहीराज कुशीनगर
6-हे0का0 लालमोहन चौहान थाना तमकुहीराज कुशीनगर
7-का0 अमित चौधरी थाना तमकुहीराज कुशीनगर
8-का0 राजीव चौधरी थाना तमकुहीराज कुशीनगर
9-का0 प्रमोद सरोज थाना तमकुहीराज कुशीनगर
10-का0 रविकान्त थाना तमकुहीराज कुशीनगर
11-म0का0 रोली पाण्डेय थाना तमकुहीराज कुशीनगर
12-म0का0 दीपा गोड़ थाना तमकुहीराज कुशीनगर