सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया। कुशीनगर सांसद और विधायक ने बरवा फार्म स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
पीएम के होने वाली जनसभा स्थल पर पहुंचे सांसद विजय कुमार दुबे और कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने कार्यक्रम, मंच, पार्किंग समेत अन्य तैयारियों ने बारे में कसया एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखें। किसी भी व्यक्ति को यहां आने में कोई असुविधा न हो।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, तमकुही विधायक डॉ. असीम कुमार, हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, संतोष दत्त राय आदि मौजूद रहे।