प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में निलंबित दो शिक्षकों में से एक की पुन: यही बहाली के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया :- रामपुर कारखाना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में निलंबित दो शिक्षकों में से एक की पुन: यही बहाली के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज करीब 100 लोगों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को स्कूल में न भेजने का फैसला लेते हुए स्कूल में एक पोस्टर चिपका दिया है। इसे लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में फरवरी माह में सहायक अध्यापक तान्या सिंह एवं विकास में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। इस मामले में विभाग की फजीहत होते देख बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। बीईओ की रिपोर्ट के बाद विकास को बैतालपुर विकास खंड पर एवं तान्या सिंह को रामपुर कारखाना बीआरसी पर अटैच कर दिया गया। ताजा मामला यह है कि तान्या सिंह को पुन: प्राथमिक विद्यालय बेलवानिया में ही तैनात कर दिया गया। अब जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने अपने बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजने का फैसला लेते हुए पोस्टर चिपका दिया है।

शिक्षिका के विरोध में आए ग्रामीण,
पोस्टर के जरिए ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की जांच के दौरान ही बेसिक विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि तान्या सिंह का कार्य व्यवहार छात्र व विद्यालय हित में नहीं है। जिसमें बच्चों को बेवजह दंडित करना, जातिगत भेदभाव की भावना रखना, शिकायत करने पर अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी आदत में शामिल है। इसलिए उनको किसी दूसरे विद्यालय पर भेजा जाए।

प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों को समस्या से कराया अवगत
विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज एवं सहायक अध्यापक बबीता शर्मा ने बताया कि तान्या सिंह के दोबारा तैनाती को लेकर ग्रामीणों एवं अभिभावकों में आक्रोश है। जिसको लेकर स्कूल में पोस्टर लगा दिया गया है। पहले दिन एक भी बच्चा स्कूल में नहीं आया।

ग्रामीणों को अगर शिक्षिका से कोई दिक्कत है तो उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए। विरोध में पोस्टर चिपकाने के मामले की जांच की जाएगी और इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
रोहित पांडेय, बीईओ रामपुर कारखाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *