सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की विशेष पहल पर जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक सभागार में समस्त बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों का विशेष प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से गोरखपुर जिले से आये हुए राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण लिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनपद सोनभद्र में शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के पोषण में सुधार, नवजात शिशु की देख-भाल तथा गंभीर कुपोषित बच्चों के कुशल प्रबन्धन के सम्बन्ध में यह प्रशिक्षण जनपद में बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकत्रियों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से माताओं एवं बच्चों में स्तन पान एवं समय पर ऊपरी आहार शुरू कर कुपोषण में कमी लाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सरल भाषा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है और जनपद को कुपोषण बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है।