सफल समाचार
विश्वजीत राय
जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्र के गांव खोटही टोला निर्भया में कल दिनांक 05/07/2023 अजय साहनी की पत्नी प्रियंका निषाद उम्र 24 वर्ष परिजन के बताए अनुसार बंद कमरा पंखा मे फासी का फंदा लगाकर लटका मिला प्रियंका निषाद का शव, विकाश निषाद (मृतक का भाई) ने बताया खाना खिला कर रात को आराम से सोई सुबह घर के लोग बच्चे के लिए दुध पिलाने के लिए जगाने गए तो दरवाजा बंद था और खिड़की का थोड़ा सा भाग खुला था झांककर देखा तो प्रियंका निषाद पंखे से लटक रही थी तो उसके भाई विकाश निषाद से बोली तो वह घर वालो को मदद से खंती से दरवाजा खोला और गले का फंदा काटकर निकाला और बरामदे में मृतक को लाए पुलिस को बार बार विकाश निषाद बोल रहा था फंदा वाला कपड़ा घर वाले गायब कर दिए हैं फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर बात करती थी दीदी प्रियंका निषाद का शादी 2019 में हुआ था प्रियंका का माईका औरही कृतपुरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रामकोला अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ, लेखपाल (अजय राव), नायब तहसीलदार(कुंदन वर्मा),ग्राम प्रधान(रामदेव प्रसाद), ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे तथा रामकोला पुलिस पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था