ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने डीएम से गन्ने के फसल की नीलामी कराकर उससे प्राप्त राजस्व को सरकारी कोष में जमा कराने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में सीलिंग की जमीन पर गांवों के ही कुछ दबंग लोगों ने गन्ने की फसल बो ली है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने डीएम से गन्ने के फसल की नीलामी कराकर उससे प्राप्त राजस्व को सरकारी कोष में जमा कराने की मांग की है। नरायनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि सरफराज अहमद ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके ग्राम सभा में आराजी नंबर 101, 102 व 103 जो सरकारी अभिलेखों में सीलिंग की जमीन के रूप में दर्ज है। उस सीलिंग की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जबरन गन्ने की फसल बो दिया है। उन्होंने बताया है कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर गलेखपाल और ग्राम प्रधान द्वारा सभी लोगों नोटिस दे दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम सभा द्वारा गन्ने की फसल की नीलामी के लिए मुनादी कराया जा चुका है। इसके बाद भी नीलामी नही हो पाई है और आज भी गन्ने की फसल सीलिंग की जमीन में खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *